अश्लील हरकत में घिरे BHU प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं.
वाराणसी. बीएचयू (BHU) में अश्लील हरकत के मामले में घिरे जंतु विज्ञान विभाग (Zoology Department) के प्रोफेसर शैल कुमार चौबे को बर्खास्त करने की मांग को लेकर साइंस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने शनिवार देर शाम बीएचयू (BHU) के गेट पर धरना शुरू कर दिया. दरअसल, प्रो. चौबे को फिर बहाल करने का विरोध करते हुए छात्र-छात्राएं तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे. नारेबाजी करते हुए छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रोफेसर को बचाने का आरोप लगाया है. चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने छात्राओं को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र देर रात तक कुलपति को बुलाने पर अड़े थे.
धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि पुणे टूर के दौरान प्रोफेसर चौबे ने छात्राओं की शारीरिक बनावट को लेकर अश्लील कमेंट करने के साथ अभद्रता भी की थी. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा है, यह समझ से परे हैं. ऐसा तब हो रहा है जब धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही लिखित शिकायत भी की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: For dgp up, Pm narendra modi, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news, Varanasi news, Yogi adityanath
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...
आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मुकाबला