होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi: पुलिस के खिलाफ BHU में छात्रों का धरना जारी, बंद किया 'सिंह' द्वार, जानें पूरा मामला

Varanasi: पुलिस के खिलाफ BHU में छात्रों का धरना जारी, बंद किया 'सिंह' द्वार, जानें पूरा मामला

बीएचयू में सिंह द्वार बंद कर धरने पर बैठे छात्र

बीएचयू में सिंह द्वार बंद कर धरने पर बैठे छात्र

Protest in BHU: छात्र पल्लव ने बताया कि घटना के छह दिन बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बजाय पैसे लेकर कार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) इन दिनों छात्र आंदोलन की आग में जल रहा है. एक तरफ ब्लाइंड स्टूडेंट के साथ हुई छेड़खानी के मामले को लेकर जहां छात्र शुक्रवार की शाम से वीसी आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब छात्रों ने विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर आवाजाही रोकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों के आंदोलन का यह पूरा मामला कैंपस में हुए एक्सीडेंट के बाद पुलिस की लापरवाही से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, 22 जनवरी की रात बीएचयू के कुलपति आवास के करीब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी थी. इसके बाद कार सवार वहां से निकल गए. हालांकि, कुछ देर बाद छात्रों ने एक्सीडेंट करने वाली कार को पकड़ लिया और उसे स्थानीय चौकी को सौंप दिया. इसके बाद छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत भी की.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप
छात्र पल्लव ने बताया कि घटना के छह दिन बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बजाय पैसे लेकर कार को छोड़ दिया. हमारी मांग है कि पुलिस वापस से कार को सीज करे. जब तक पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक्शन नहीं लेती, तब तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, इस मामले में पुलिस के आला अफसरों के साथ विश्वविद्यालय के अफसर छात्रों को समझाने में जुटें हैं.

लेकिन, सवाल यह है कि आखिर पुलिस ने इस मामले में छात्रों ने शिकायत पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया और एक्सीडेंट वाली गाड़ी को क्यों छोड़ दिया. हालांकि, लंका पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

Tags: Banaras Hindu University, BHU Protest, University education, Varanasi news, Varanasi Police, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें