होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News: बीजेपी नेताओं ने उठाई झाड़ू...100 वार्डों में की सफाई, जानें अभियान की वजह

Varanasi News: बीजेपी नेताओं ने उठाई झाड़ू...100 वार्डों में की सफाई, जानें अभियान की वजह

वाराणसी में चला बीजेपी का मेगा सफाई अभियान.

वाराणसी में चला बीजेपी का मेगा सफाई अभियान.

बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि शहर के सभी 100 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी आ रहे हैं. पीएम मोदी के काशी आगमन से पहले बीजेपी ने शहर में बड़े स्वच्छता अभियान का आगाज किया है. शहर से लेकर गांव तक और घाटों से लेकर पार्कों में बीजेपी के मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर साफ सफाई की. साथ ही बीजेपी नेताओं ने लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया. वाराणसी में तीन दिनों तक चलने वाले इस मेगा सफाई अभियान में 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए.

वाराणसी के अस्सी घाट पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो उधर, दूसरी तरफ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गिरजाघर चौराहे पर झाड़ू मारते दिखे. इससे इतर लहुराबीर पार्क में शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी ने भी स्वच्छता अभियान चलाया. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष और निवर्तमान महापौर भी झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

तीन दिन चलेगा अभियान
बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि शहर के सभी 100 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान मंगलवार 21 से 23 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में 5 हजार से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जो तीन दिनों तक इस अभियान को चलाएंगे. काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर ये मेगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

18 सौ करोड़ का देंगे तोहफा
बता दें कि 24 मार्च को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहें हैं. अपने इस वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी देश के पहले पब्लिक रोप वे ट्रांसपोर्ट की सौगात देंगे. इस दौरे में पीएम वाराणसी को कुल 18 सौ करोड़ का तोहफा देने वाले है जिसकी तैयारियां जोरों पर है.

Tags: PM Modi, UP BJP, UP news, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें