उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर पार्टियों ने कवायद तेज कर दी है.चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई तो पार्टियों ने वर्चुअल रैली से चुनावी शंखनाद शुरू कर दिया है.18 जनवरी को पीएम मोदी (PM Modi) वर्चुअल रैली करेंगे. नमो एप (Namo App) के जरिए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.पीएम मोदी के इस प्रस्तावित वर्चुअल रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारी तैयारी ने जुटे हैं.ज्यादा के ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं को इस वर्चुअल रैली में जोड़ने का प्रयास है.
पीएम मोदी इस वर्चुअल रैली में बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.यूपी बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है.यूपी बीजेपी की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक,पीएम 18 जनवरी को 11 बजे बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.बताते चले कि पीएम मोदी इस वर्चुअल रैली में कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले भी कई बार वर्चुअल माध्यम से कोरोना वॉरियर,सामाजसेवी और प्रबुद्ध जनों से बात कर चुके हैं.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PM Modi, Varanasi news