होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News: बीएचयू कुलपति के न मिलने पर भड़के छात्र, 13 दिन पहले नेत्रहीन छात्रा से हुई थी छेड़खानी

Varanasi News: बीएचयू कुलपति के न मिलने पर भड़के छात्र, 13 दिन पहले नेत्रहीन छात्रा से हुई थी छेड़खानी

बीएचयू में ब्लाइंड छात्रा से छेड़खानी मामले पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रा को न्याय दिलाने के लिए ब्लाइंड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: बीएचयू में ब्लाइंड छात्रा से छेड़खानी मामले पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रा को न्याय दिलाने के लिए ब्लाइंड स्टूडेंट्स फिर से वीसी आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनके साथ वादाखिलाफी की है, जिसके कारण वो धरने पर है. बताते चलें कि इसके पहले 31 जनवरी को छात्रों ने वीसी के मिलने के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त किया था. लेकिन जब दो दिन बाद वीसी छात्रों की समस्या सुनने के लिए उनके मिलने से इनकार कर दिया तो 2 फरवरी से ब्लाइंड स्टूडेंट्स फिर के धरने पर बैठ गए.

आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि छात्र सड़क पर रो रहें है और वीसी साहब अंदर सो रहे है. धरने पर बैठे ब्लाइंड स्टूडेंट्स संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वीसी साहब के पास छात्रों की समस्या सुनने का वक्त नहीं है और जब तक वीसी खुद आकर हम छात्रों की समस्या नहीं सुन लेते तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

दिव्यांग छात्रों के अनुकूल नहीं सुविधा
छात्र अभय शर्मा ने आरोप लगाया कि, विश्वविद्यालय प्रशासन दिव्यांग छात्र छात्राओं के सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं किया है. हॉस्टल हो या फिर डिपार्टमेंट यहां दिव्यांगों के लिए उस स्टैंडर्ड की सुविधा नहीं है और न ही कैम्पस दिव्यांगों के लिए फ्रेंडली. इन्ही सुविधाओं के लिए हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं.

छात्रा से छेड़खानी के बाद बड़ा था बवाल
बीएचयू में ब्लाइंड स्टूडेंट से छेड़खानी और 24 घन्टे के भीतर आरोपी के जमानत के बाद से छात्र छात्राओं में नाराजागी थी. दोबारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र 27 जनवरी से आंदोलन पर हैं.

Tags: Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें