चंदौली. यूपी के चंदौली जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजकुमार जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र शुभम जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. सोमवार देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलसुरा के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हुई. वह वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र थे. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. डॉ. राजकुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
देवली से लौट रहे थे वापस
दरअसल, बीती रात वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के सात छात्र कार से किसी काम से देवली गए थे. देर रात सभी वापस लौट रहे थे. रात तकरीबन साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास अनियंत्रित कार नदी के पुल को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में सभी सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चंदौली के अलीनगर में मुगलसराय हास्पिटल संचालक डॉ. राजकुमार का पुत्र शुभम भी शामिल है.
PM @narendramodi announced that Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives in the accident near Selsura. Those who are injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) January 25, 2022
बता दें शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे बड़े भाई की भी 10 साल पहले नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. जबकि मझला भाई भी चिकित्सक है. इस घटना से डॉक्टर परिवार में मातम पसरा है. इस हादसे पर घर वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं. मृतक शुभम के लिए जिले में चिकित्सक वर्ग ने भी शोक ज्ञापित किया है.
भाजपा विधायक का बेटा भी
गौरतलब है कि इस हृदयविदारक घटना में मरने वाले मेडिकल छात्रों में चंदौली के शुभम के अलावा तिरोरा से बीजेपी विधायक विजय का पुत्र अविष्कार भी शामिल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
इन दोनों के अलावा नितेश सिंह, नीरज चौहान, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह और पवन शक्ति भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Road accident