बनारस (Banaras) पूरी दुनिया में अपने जायके के लिए मशहूर है. बनारसी कचौड़ी,पान,मलइयो,लस्सी (Lassi) के अलावा कई ऐसे खास जायके है जिसका स्वाद चखने दूर दूर से लोग यहां आते हैं. ऐसा ही एक खास जायका है मक्खन मलाई कॉफी का.सुनकर चौकिए मत बनारस के गलियों में एक ऐसा कैफे है जहां आपको ये खास कॉफी का स्वाद मिलता है. दशाश्वमेध घाट से सोनारपुरा जाने वाली गली के बीच नंदे की दुकान है.अपने ही नाम पर इन्होंने अपने दुकान का नाम नंदे कैफे रखा है.यूं तो इनके दुकान में कुल 20 तरह की कॉफी और चाय मिलती है.लेकिन इसमें मक्खन मलाई कॉफी जिसका नाम नंदे ने बटर बूस्ट रखा है ठंड के इस मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड है.इलाके के लोगो के साथ ही दूर दराज से भी बड़ी संख्या में लोग इस खास कॉफी का स्वाद चखने यहां आते हैं.इस खास कॉफी में नंदे मक्खन के साथ मलाई और भी कई सीक्रेट चीज डालते हैं.
20 रुपये है कीमत
नंदे के इस खास कॉफी का स्वाद तो खास है लेकिन इसकी कीमत आम है.महज 20 रुपये में नंदे इस कॉफी को बेचते हैं.30 साल पुरानी इस दुकान पर बटर बूस्ट के अलावा जिंजर कॉफी, मसाला चाय और भी कई चीज खास है. नंदे ने बताया कि बटर बूस्ट और जिंजर कॉफी का जैसा स्वाद वो चखा देंगे वो कहीं नहीं मिलेगा.
स्वाद है खास
नंदे के इस खास जायके का स्वाद जो भी चखता है वो इसका दीवाना हो जाता है. यश चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें इनकी बटर बूस्ट के अलावा चाय बहुत पसन्द है इसलिए जब भी वो यहां आते है इसका
स्वाद जरूर चखते हैं.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news