रॉबर्ट वाड्रा बोले- वाराणसी से मोदी के खिलाफ लड़ने को तैयार प्रियंका, पार्टी की 'हां' का इंतजार

राबर्ट वाड्रा (file photo)
रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. वाड्रा ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और पार्टी की हरी झंडी का इंतजार है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: April 17, 2019, 9:32 AM IST
कांग्रेस वाराणसी लोकसभा सीट पर मुकाबला हाई वोल्टेज करने की कवायद में जुटी है. प्रियंका वाड्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधे मुकाबले में उतारने पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है. इस बीच प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने साफ कहा है कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और उन्हें पार्टी की ‘हां’ का इंतजार है.
रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. वाड्रा ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और पार्टी की हरी झंडी का इंतजार है. उनका यह भी कहना था कि पार्टी प्रियंका को जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका ने खुद भी कुछ दिन पहले ऐसी ही बात कही थी.
पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की घेरेबंदी के साथ सीधी चुनौती देने का संदेश देने के लिए प्रियंका को उतारने पर कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से गहन मंथन चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और रणनीतिकारों से इसको लेकर सलाह मशविरा कर रहे हैं.
फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका के वाराणसी के मैदान में उतरने की संभावनाएं बनी हुई हैं. हालांकि प्रियंका खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहती रही हैं कि क्या वाराणसी से चुनाव लड़ लूं? लेकिन अब उनके पति के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाने को लेकर गंभीर दिख रही है.बता दें कांग्रेस ने वाराणसी में अपने उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की है और इसलिए भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी वाराणसी सीट पर अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है. ऐसे में इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा रहा कि प्रियंका के चुनाव मैदान में उतरने की स्थिति में सपा अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करे.
ये भी पढ़ें:
76 की उम्र में 17वीं बार फिर मैदान में मथुरा के फक्कड़ बाबा, 16 बार हो चुकी है जमानत जब्त
आजम के बयान पर आगे आएं अखिलेश यादव और मायावती: केशव प्रसाद मौर्य
नेताओं की बदजुबानी जारी, BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को जूतों से मारने की खाई कसम
जया प्रदा का आजम खान पर हमला, बोलीं -भाई को भाई कहना गुनाह है तो मैं गुनहगार हूं
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. वाड्रा ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और पार्टी की हरी झंडी का इंतजार है. उनका यह भी कहना था कि पार्टी प्रियंका को जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका ने खुद भी कुछ दिन पहले ऐसी ही बात कही थी.
पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की घेरेबंदी के साथ सीधी चुनौती देने का संदेश देने के लिए प्रियंका को उतारने पर कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से गहन मंथन चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और रणनीतिकारों से इसको लेकर सलाह मशविरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
76 की उम्र में 17वीं बार फिर मैदान में मथुरा के फक्कड़ बाबा, 16 बार हो चुकी है जमानत जब्त
आजम के बयान पर आगे आएं अखिलेश यादव और मायावती: केशव प्रसाद मौर्य
नेताओं की बदजुबानी जारी, BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को जूतों से मारने की खाई कसम
जया प्रदा का आजम खान पर हमला, बोलीं -भाई को भाई कहना गुनाह है तो मैं गुनहगार हूं
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स