रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. देश में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना केस के बीच सरकार भी अलर्ट मोड में है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा यूपी समेत तमाम राज्यों में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़े जहां डरा रहे हैं, तो इसको लेकर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) यानी बीएचयू के वैज्ञानिक ने बड़ा दावा किया है. प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक वर्तमान में कोरोना के केस बढ़ते जरूर दिख रहे हैं लेकिन पहली और दूसरी लहर जैसा कहर अब भारत में देखने को नहीं मिलेगा.
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए चौबे ने बताया कि तीसरी लहर में 85 से 90 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. ऐसे में उन लोगों को दोबारा इंफेक्शन होने के चांस बहुत कम हैं. इसके अलावा, भारत में ज्यादातर लोग वैक्सिनेटेड भी हैं, जिसके कारण उन्हें खतरा नहीं है. ऐसे में बहुत बड़ी वेव का खतरा भारत पर नहीं है.
नहीं होगा भयानक असर
हालांकि जो 10 प्रतिशत लोग इन्फेक्टेड नहीं हुए हैं या उन्होंने वैक्सिनेशन भी नहीं कराया है, उन्हें जरूर इसका खतरा है. फिर भी देश के स्तर पर देखा जाए तो संक्रमण को बहुत भयावह असर होने जैसी नौबत नहीं है.
ओमिक्रॉन का है सब-वैरिएंट
प्रोफेसर चौबे ने बताया कि कोरोना का नया वैरियंट XBB1.16 असल में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है. इस सब वैरिएंट के अंदर भी कोई स्पेसिफिक म्यूटेशन नहीं है, जो हमारे इम्युनिटी सिस्टम को चकमा दे सके. इसलिए पहली और दूसरी लहर जैसी बड़ी लहर का खतरा तो भारत पर नहीं है. बता दें कि बीते दो दिन से हर दिन 1800 के करीब नए केस भारत में सामने आ रहे हैं.
.
Tags: Banaras Hindu University, Coronavirus New Cases, Varanasi news
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस
रहाणे की सूजी उंगली देख दर्द से बेहाल हुईं राधिका, मैसेज के जरिए लुटाया प्यार, जज्बे को किया सलाम