एनकाउंटर में घायल बदमाश
यूपी के सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बदमाशों और अपराधियों के खात्मे की मुहिम छेड़ रखी है. वहीं यूपी पुलिस ने यूपी के अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चला रखा है. इसी कड़ी में मेरठ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद और कानपुर में शुक्रवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कई बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. एनकाउंटर में घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक कानपुर में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस को चकमा देकर बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक शिवम पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी बदमाश से पूछताछ में जुटी है.
इसी कड़ी में गाजियाबाद कोतवाली के घंटाघर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. जबकि एक सिपाही भी घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BJP, Encounter, Ghaziabad News, Kanpur news, Meerut news, Samajwadi party, Up crime news, UP police, Varanasi news, Yogi adityanath