बनारसी साड़ी (Banarasi Sari) और पान (Paan) के अलावा बनारस की पहचान लकड़ी के खिलौनो से भी है.चुनावी मौसम में काष्ठ कलाकारी के इस उद्योग में अचानक उछाल आ गया है.वजह है कि काष्ठ कलाकारों द्वारा बनाया गया काशी विश्वनाथ और अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) का मॉडल,जिसकी इन दिनों बाजार में खूब डिमांड है.काष्ठ कलाकारों के यहां इन दोनों मॉडल के 15 सौ से अधिक पीस की डिमांड एक सप्ताह में आ चुकी है.वाराणसी घूमने आने वाले सैलानियों के साथ दूर दराज रहने वाले लोग भी इन मॉडलों को लेकर उत्सुकता है जिसकी जानकारी के लिए इन कलाकारों के यहां सम्पर्क कर रहे हैं.
लकड़ी के खिलौनो के कारोबार से जुड़े बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण के बाद उन्होंने इसके मॉडल के अलावा अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है.इन दोनों मंदिरों के मॉडल जब उन्होंने बाजार में उतारे तो उनके पास कारपोरेट जगत के लोगों के साथ-साथ नेताओं के भी ऑर्डर आने लगे.बीते एक सप्ताह में 15 सौ से अधिक मॉडल के ऑर्डर उन्हें मिल चुके हैं.
40 महिलाएं करती हैं काम
इन मॉडल को तैयार करने वाली सुभी अग्रवाल ने बताया है कि एक मॉडल को तैयार करने में एक सप्ताह का वक्त लगता है.उनकी फैक्ट्री में 40 महिलाएं इन्हें तैयार करने में जुटी हैं.काशी विश्वनाथ धाम के उन्होंने 4 तरह के मॉडल बनाए हैं जिनकी डिमांड खूब है.
3 हजार से होती है शुरुआत
उत्तर प्रदेश के अलावा मुम्बई,गुजरात,राजस्थान,दिल्ली समेत अन्य राज्यों से इसके लिए फोन कॉल आ रहे हैं.इस मॉडल में उन्होंने पहली बार लाइट का इस्तेमाल कर उसकी खूबसूरती को बढ़ाया है.बात यदि इस मॉडल के कीमत की करें तो साइज के हिसाब से 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक है.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news