होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बनारस रेलवे स्टेशन पर भिड़े पति-पत्नी, मिला लाखों का US डॉलर, बुलाना पड़ा ED, जानें माजरा

बनारस रेलवे स्टेशन पर भिड़े पति-पत्नी, मिला लाखों का US डॉलर, बुलाना पड़ा ED, जानें माजरा

जीआरपी के गिरफ्त में अभियुक्त और विदेशी करेंसी

जीआरपी के गिरफ्त में अभियुक्त और विदेशी करेंसी

Varanasi News: . बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बनारस रेलवे स्टेशन से एक करोड़ रुपए बरामद हुए थे, जिसे हवाला संबंधित बताया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रवि पांडेय

Varanasi News/ वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के विवाद में नौ हजार रुपए की अमेरिकी करेंसी मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में जीआरपी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ की. जिसमें विदेशी करेंसी का तार बिहार से जुड़ा हुआ मिला. जिसके बाद जीआरपी ने मामले की गहरी जांच के लिए ईडी को सूचना दी है. अब पूरे मामले की जांच पड़ताल ईडी करेगी.

दरअसल कैंट रेलवे स्टेशन पर पटना जाने के लिए पति-पत्नी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पति पत्नी में आपस में ही लड़ाई हो गई. मामला इतना बढ़ गया की जीआरपी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. लेकिन जैसे ही पुलिस पास पहुंची तो पूरा मामला पत्नी ने ही खोल दिया. उसने पुलिस को बताया कि इनके पास विदेशी करेंसी है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने पति की तलाशी ली तो उसके पास से 9000 हजार रुपए के अमेरिकी डॉलर मिले, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 7 लाख 50 हजार रुपए है.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

बिहार के नामी होटल की है अमेरिकी करेंसी
जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम गौतम है, जो कि पटना का रहने वाला है. पूछताछ में गौतम ने बताया कि वो यह करेंसी वाराणसी से एक व्यक्ति से प्राप्त किया है. जिसे वो पटना में स्थित एक नामी होटल मौर्या होटल में लेकर जा रहा था. उसने बताया कि यह रुपए मौर्या होटल के मालिक का है.

जीआरपी ने ईडी को दी सूचना
पुलिस ने डॉलर की गिनती कर उसे जब्त करते हुए अभियुक्त गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ मामले में बिहार कनेक्शन जुड़ने से जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए ईडी को सूचना दी है. इस मामले की अब जांच ईडी करेगी, ताकि विदेशी करेंसी के इस हेरा फेरी का पूरा राज खुल सके. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बनारस रेलवे स्टेशन से एक करोड़ रुपए बरामद हुए थे, जिसे हवाला संबंधित बताया गया था और अब विदेशी डॉलर बरामद हुए हैं.

Tags: Dollar, Up crime news, UP news, Varanasi news, Varanasi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें