होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News: वाराणसी में एक्टिव हुए ड्रग माफिया, रेलवे स्टेशन से 49 पेटी नशीले इंजेक्शन बरामद

Varanasi News: वाराणसी में एक्टिव हुए ड्रग माफिया, रेलवे स्टेशन से 49 पेटी नशीले इंजेक्शन बरामद

पकड़े गए इंजेक्शन के खेप

पकड़े गए इंजेक्शन के खेप

Varanasi News: मौके पहुचें ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि जब इन इंजेक्शनों की जांच की तो मामला संदिग्ध नज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रवि पांडेय

VARANASI वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर नशे की इंजेक्शन का बड़ा खेप पकड़ा गया है, जो कि विभूति एक्सप्रेस हावड़ा से वाराणसी आई है, जहां जीआरपी ने जब पार्सल बोगी की तलाशी ली तो इंजेक्शन के 49 पेटियां को पकड़ी गईं. बाजार में जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. जीआरपी ने इन दवाओं को ड्रग विभाग को सौंपी है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि यह इंजेक्शन पार्सल के रूप में वाराणसी भेजा गया था.

नशे के सौदागरों के मंसूबो पर रविवार सुबह पानी फेर दिया. जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि दरअसल वाराणसी जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि हावड़ा से आने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन मेंपार्सल बोगी में Beprenorphine इंजेक्शन आ रहे हैं जो कि नशे के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे हैं. जीआरपी ने आनन-फानन में प्लेटफार्म नम्बर 5 पर पहुंच कर ट्रेन के पार्सल बोगी की तलाशी ली, जिसमें 49 पेटियां इंजेक्शन की पकड़ी गईं. जिसकी 1 लाख 45 हजार शीशियां बरामद हुईं. जिसके बाद जीआरपी ने ड्रैग विभाग को इसकी सूचना दी.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

नशे की ब्लैक मार्केटिंग का खुलासा
मौके पहुचें ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि जब इन इंजेक्शनों की जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया. ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टर ने पार्सल पर लिखे फर्म जो कि वाराणसी का ही है और उसका नाम अंजनिया है. फर्म के नम्बर को देख कॉल किया और फर्म मालिक से दवाइयों की दस्तावेज लाने को कहा जिसके बाद फर्म मालिक ने दस्तावजे लाने में असमर्थता जताई तो शक और गहरा हो गया. जिसके बाद ड्रैग विभाग ने इंजेक्शन के सारे शीशियों को जब्त कर लिया और इन इंजेक्शन के जांच में जुट गईं. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि यह दवा दर्द और नशे में भी प्रयोग की जाती है यही कारण है कि इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी होती है.

जांच में जुटा ड्रग विभाग
फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर ने जहां इंजेक्शन की खेप को जब्त किया तो वहीं जीआरपी ने भी मकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. जो विभाग इस नशे के व्यापार के खुलासे में जुट गई हैं ताकि नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Tags: Drugs mafia, Drugs Peddler, Indian railway, UP news, Varanasi news, Varanasi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें