रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल ने आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. हालात ये है कि कई इलाकों में 12 घंटे से अधिक वक्त से बिजली गुल है. बत्ती गुल के इस समस्या के बीच पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने अहम कदम उठाया है.बिजली कटौती के फॉल्ट को अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक के एक्सपर्ट दूर करेंगे. बाकायदा जिन उपकेंद्रों पर समस्याएं आ रही है वहां इनकी मदद से फॉल्ट को दूर किया जा रहा है. इसके अलावा उपकेंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती भी की गई है.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए पूरे पूर्वांचल के जिलों में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. इसके अलावा आउटसोर्स के तहत कर्मचारियों की मैन पॉवर को भी 25 फीसदी तक बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए है.ताकि कटौती से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किया जा सकें और ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति हो सकें.
कई इलाको में घंटों बिजली गुल
वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शहर से लेकर गांव तक कई इलाकों में बिजली कहीं 24 घंटे तो कहीं 12 घंटे से अधिक समय से गुल है. सारनाथ,लोहता, सेवापुरी,कज्जाकपुरा,रोहनिया, चौक,मैदागिन,लहुराबीर,महमूरगंज सहित कई इलाकों में कटौती से लोग बेहाल और परेशान है.
जारी है आंदोलन
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति से जुड़े अंकुर पांडेय ने बताया कि 25 संगठन उनके साथ है और उनका ये आंदोलन 72 घंटों तक जारी रहेगा. उसके बाद आगे के रणनीति पर फैसला होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस बिजली कर्मचारियों को उठाकर काम पर ले जा रही है उससे बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य भी हो सकतें है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electricity, Strike
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस
देश को अगले 2 साल में मिलेंगे ये 7 दमदार एक्सप्रेसवे, 4000 किलोमीटर लंबाई, 9 राज्यों के कई जिलों को होगा फायदा
किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू