होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Kinnar Ki Shaadi: चौराहे पर हुआ प्यार... ऑटो में इजहार... किन्नर ने युवक संग लिए 7 फेरे

Kinnar Ki Shaadi: चौराहे पर हुआ प्यार... ऑटो में इजहार... किन्नर ने युवक संग लिए 7 फेरे

Chandauli News: किन्नर छोटी सिंह ने ऑटो ड्राइवर अभिषेक संग लिए सात फेरे

Chandauli News: किन्नर छोटी सिंह ने ऑटो ड्राइवर अभिषेक संग लिए सात फेरे

Kinnar Ki Shaadi: मुगलसराय क्षेत्र पड़ाव स्थित दैतरा बीर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली
किन्नर छोटी सिंह ने भविष्य की प्लानिंग भी कर ली है

चंदौली. मुगलसराय क्षेत्र पड़ाव स्थित दैतरा बीर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचा ली. लेकिन किन्नर और युवक की प्रेम कहानी बड़ी ही फिल्मी है. चौराहे पर हुआ प्यार, ऑटो में इजहार और फिर लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. यही नहीं किन्नर छोटी सिंह ने भविष्य की प्लानिंग भी कर ली है. लेकिन बड़ा सवाल जो मुंह बाए खड़ा है कि क्या परिवार और समाज इस शादी को स्वीकार करेगा.

दरअसल, मुगलसराय क्षेत्र पड़ाव स्थित दैतरा बीर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि पड़ाव की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात एक दिन पड़ाव के ही रहने वाले ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई थी. पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे. एक तरफ अभिषेक प्रति दिन सुबह अपना ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर छोटी सिंह किन्नर की एक झलक पाने की चाह में पहुंच जाता था. वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नज़र देखने की चाह में प्रति दिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाया करती थी.

eunuch wedding in chandauli

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी
Eunuch Wedding in Chandauli: किन्नर छोटी सिंह ने कहा कि शादी के बाद बच्चे की भी प्लानिंग कर ली है

7 महीने लिव इन में रहे
इन दोनों के प्यार का सिलसिला करीब एक महीने तक इसी तरह चला. इस बीच एक दिन छोटी सिंह किन्नर अभिषेक के ऑटो में सवार होकर मुगलसराय जा रही थी. इसी दौरान दोनों के दिल में अपने प्यार का इजहार करने की चाह जगी और बातों बातों में ही दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया. जिसके बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों लिव इन में रहने लगे. करीब सात महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए.

ऑटो में किया इजहार
इस बाबत अभिषेक ने बताया कि जब छोटी सिंह मेरे ऑटो में पहली बार पड़ाव से बैठकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी. तभी से यह मुझे पसंद थी. वह किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं. कहा कि हमें भरोसा है कि हम दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं. भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर वे अपने परिवार को बढा लेंगे.

PM मोदी का दिया धन्यवाद 
किन्नर छोटी सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक लड़का था जो मुझे मानता था. मैं उसे मानती थी. जब प्यार बढ़ा तो हम दोनों ने शादी कर ली. हमलोग भी तो इसी समाज के हिस्सा है. हम लोगों को भी जीने का अधिकार है. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी किन्नरों का सम्मान बढ़ाकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है. किन्नरों के लिए आवास, रोजगार के लिए बैंक लोन, पैन, आधार के साथ उनकी जनगणना की जा रही है. ताकि किन्नरों को मुख्यधारा में जोड़ा सके. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती है.

बच्चे को अडॉप्ट करेंगी किन्नर छोटी
छोटी सिंह ने शादी के बाद बाकायदा भविष्य की प्लानिंग भी कर ली है. उन्होंने कहा कि अब शादी के बाद वे नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने के साथ ही एक बच्चे को एडॉप्ट करेंगी. जिसके अच्छी शिक्षा दीक्षा देकर एक कामयाब इंसान बनाएंगे. ताकि आगे चलकर वे हम दोनों का सहारा बन सके. अब लोगों से भीख मांगने की बजाय सिलाई का काम कर जीविकोपार्जन का काम करेंगी. मूल रूप से बिहार की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर ने पुरानी यादों की ओर झांकते हुए कहा कि बचपन में तो सब कुछ छूट गया. लेकिन अब आगे बढ़ना है. बचपन में स्कूल जाती थी तो वहां भी बहुत टॉर्चर किया गया कि यह लड़की है, लड़का की तरह बोलती है. बहुत सजती है तमाम बातें होती थी. जिसके चलते स्कूल की पढ़ाई भी छूट गई. बहुत कष्ट हुआ. लेकिन अब जब अभिषेक का साथ मिल गया है तो सारी तकलीफ दूर हो गई है. बहरहाल इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में अब चर्चा का बाजार गर्म है. एक युवक की किसी किन्नर संग शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जब बात प्यार की होती है तो प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. शायद इसीलिए कहा जाता है प्यार अंधा और समाज की परवाह से बेफिक्र होता है.

Tags: Chandauli News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें