वाराणसी: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी (Varanasi) में अब ई चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) बनाए जाएंगे.वाराणसी शहर के 25 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन खोलने की कवायत वाराणसी नगर निगम (Nagar Nigam) ने शुरू कर दी है.पहले चरण में शहर के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक 11 स्टेशन बनाए जाएंगे.नगर निगम ने इसके लिए स्थान का भी चयन कर लिया है.इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी के लिए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्टमेंट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है.
ई चार्जिंग स्टेशन में स्कूटी,ई रिक्शा,कार और अन्य वाहनों के चार्जिंग का शुल्क घण्टे की हिसाब से लिया जाएगा.नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि पहले चरण में शहर में 11 और दूसरे चरण में 14 स्थानों पर ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसीप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news