वाराणसी:-यूपी में प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) अपने नए मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे.यूपी में योगी पार्ट 2 की सरकार में वाराणसी (Varanasi) को ज्यादा जगह की उम्मीद जताई जा रही है.माना जा रहा है कि इस बार नई सरकार में बनारस के चार चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.बताते चले कि पिछले कार्यकाल में वाराणसी से एक कैबिनेट और दो स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने थे जो इस बार इनकी संख्या बढ़ सकती है.शिवपुर विधानसभा के विधायक और योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री को इस बार फिर कैबिनेट में जगह मिल सकती है.बताते चले कि एनडीए से ओमप्रकाश राजभर के अलग होने के बाद अनिल राजभर का योगी सरकार में कद बढ़ा था.वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक रविन्द्र जायसवाल और दक्षिणी से विधायक नीलकंठ को फिर से सरकार में जगह मिलेगी.ये दोनों चेहरे पहले भी योगी के मंत्रिमंडल में रहे हैं.
इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह
इन तीनों चेहरों से इतर वाराणसी के कैंट विधानसभा से विधायक बने सौरभ श्रीवास्तव को भी इस बार योगी सरकार में जगह मिल सकती है.सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी में 2017 और 2022 में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने वाले विधायकों में से एक हैं.सौरभ श्रीवास्तव के अलावा पिंडरा से दोबारा विधायक बने अवधेश सिंह का नाम भी तेजी से चर्चा में है.अब देखने की बात होगी कि योगी सरकार में बनारस के किन चेहरों को जगह मिलती है और किसका कद बढ़ता है.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Varanasi news