वाराणसी:-उत्तर प्रदेश चुनाव का सियासी पारा हाई करने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) जल्द ही बनारस (Banaras) आ सकती है.फरवरी के दूसरे सप्ताह में ममता बनर्जी पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ से चुनावी शंखनाद करेंगी.हालांकि वाराणसी (Varanasi) दौरे से पहले 8 फरवरी को ममता बनर्जी वर्चुअल माध्यम से लखनऊ में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी.उसके एक सप्ताह बाद वो काशी (Kashi) आएंगी.
विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में ममता बनर्जी के इस संभावित काशी दौरे को लेकर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस विधानसभा चुनाव में ममता की पार्टी वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.कांग्रेस से टीएमसी (TMC) में आए ललितेशपति त्रिपाठी को ममता यहां से उम्मीदवार बना सकती हैं.सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी भी उन्हें यहां समर्थन करेगी. ब्राह्मण चेहरा होने के साथ ही जब टीएमसी को यहां सपा का साथ मिलेगा तो इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प होगी.बताते चलें कि मौजूदा समय में योगी सरकार में धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी यहां से विधायक हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र है ललितेश
ललितेशपति त्रिपाठी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र हैं.बीते कुछ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी ज्वाइन की थी.पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही ममता ने उन्हें यूपी की कमान सौंप दी और अब ललितेशपति को लेकर ये कयास लगाया जा रहा है कि वो वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Chunav 2022, UP Election 2022, Varanasi news