रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी: बेटे की आस में दो साल से बनारस (Banaras) की सड़कों पर नंगे पांव घूमते पिता के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब पिता को पता चला कि अब उसका लाल इस दुनिया में नहीं रहा वो हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया.उसके जाने के साथ ही पिता का वो सपना भी टूट गया जिसे लेकर उन्होंने अपने बेटे को मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पढ़ाई के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भेजा था.पिता को आस थी कि बेटा पढ़ेगा…पढ़ाई के बाद बड़ा आदमी बनेगा तो मां बाप का नाम गर्व से ऊंचा होगा.लेकिन अब वो बेटा ही इस दुनिया में नहीं रहा जिसके लिए पिता ने ढेरों सपने संजो रखे थे.
ये कहानी है बीएचयू के बीएससी (BSC) द्वितीय वर्ष के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी की.तारीख 13 फरवरी साल 2020 और वो अंधेरी रात जब बीएचयू से आए एक फोन कॉल के बाद लंका थाने की पुलिस शिव को कैम्पस से उठाकर थाने ले आई और फिर शिव थाने से ही लापता हो गया.बेटे का फोन नहीं मिला तो पिता प्रदीप त्रिवेदी भी मध्यप्रदेश से बनारस पहुंच गए.बनारस आए तो पता चला बेटा शिव कई दिनों से हॉस्टल नहीं आया.उसके बाद शिव के पिता ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से लेकर लंका थाने तक मदद की गुहार लगाई.बाद में लंका थाने में ही शिव के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई.
बेटे के लिए बनारस में भटकते रहे प्रदीप
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने इस मामले में कोई अहम कदम नहीं उठाया तो लापता बेटे को खोजने के लिए पिता नंगे पांव ही बनारस की सड़कों और घाटों पर घूमते रहे.इसके साथ ही प्रदीप त्रिवेदी ने अफसरों के दफ्तरों के चक्कर भी काटे और ये भी बताया कि बेटा आखिरी बार लंका थाने पर ही देखा गया था और तब से वो लापता है साहब.लेकिन इस मजबूर पिता की गुहार पर अफसरों ने भी कोई खास कदम नहीं उठाया.जिसके बाद बेटे की खोज में पिता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.अगस्त 2020 में याचिका पर कोर्ट ने संज्ञान लिया.अफसरों को तलब किया,सुनवाई आगे बढ़ी तो मामले की जांच सीबी सीआईडी को सौंप दी गयी.जांच में पता चला कि इस दौरान एक युवक का शव थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर पोखरे में मिला था.शव का डीएनए जांच हुआ तो पता चला कि जिसका शव तालाब में मिला था वो कोई और नहीं बल्कि शिव का ही था.जांच अधिकारी ने हाल के दिनों में ये रिपोर्ट उनके पिता को सौंपा दी.तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि अब शिव इस दुनिया में नहीं रहा.
CBI जांच की उठाई मांग
फिलहाल इस पूरे मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो रही है.14 जुलाई को कोर्ट इस मामले में आगे की सुनवाई करेगा.लेकिन कोर्ट में चल रही इस सुनवाई के बीच शिव के पिता प्रदीप त्रिवेदी ने इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग उठाई है.अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि इस पूरे मामले में लंका पुलिस सवालों के घेरे में है.
.