वाराणसी में नेपाली नागरिक के मुंडन कराने के मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी ने जांच के आदेश दिए हैं.
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में विश्व हिन्दू सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत अज्ञात कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुए यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने वाराणसी के सीनियर अफसर जांच कराने के आदेश दिए हैं.
भेलूपुर थाने में दर्ज हुआ है मुकदमा
वाराणसी पुलिस के अनुसार नेपाली व्यक्ति का सर मुंडवाने और आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के सम्बंध में भेलूपुर थाने पर दर्ज मुकदमा संख्या 335/20 धारा 295, 505, 120B,153A, 67आईटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये हैं 4 गिरफ्तार
केस दर्ज करने के फौरन बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें संतोष पांडेय, राजू यादव, अमित दुबे और आशीष मिश्रा प्रमुख हैं. वहीं मुख्य आरोपी अरुण पाठक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
UP DGP directs inquiry into the incident to be conducted by the seniormost police officer of Varanasi district. One accused Santosh Pandey arrested, in the incident. https://t.co/dvcsnhQt8Q
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2020
.
Tags: KP Sharma Oli, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news, Varanasi news