रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी: काशी की पहचान लकड़ी के खिलौनों से भी है.पहली बार लकड़ी के खिलौने तैयार करने वाले बनारस (Banaras) के हुनरमंद लकड़ी पर अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के मॉडल के साथ राम दरबार की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं.जिनकी इन दिनों बाजारों में खासा डिमांड है.देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीय भी ऑनलाइन माध्यम से अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के मॉडल के ऑर्डर के साथ उनकी खरीदारी भी कर रहे हैं.
इस काम से जुड़े बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि राम मंदिर के शिलान्यास के बाद पूरे देश में राम मंदिर की चर्चा है.ऐसे में हम लोगों ने पहली बार लकड़ी से राम मंदिर के मॉडल के अलावा राम दरबार को बनाया है जिसकी बाजार में खूब डिमांड है.इन दोनों मॉडल के इतने ऑर्डर अभी तक आ चुके हैं कि हमें ऑर्डर्स की डिलीवरी में एक वर्ष का समय लग जायेगा.बताते चलें कि वाराणसी के इन्हीं काष्ठ कलाकारों ने काशी विश्वनाथ धाम के स्वरूप को लकड़ियों पर उकेरा था और अब ये कलाकार राम मंदिर के मॉडल तैयार कर रहे हैं.
15 से 18 दिन में होता है तैयार
खिलौने के कारोबार से जुड़ी शुभी अग्रवाल ने बताया कि एक राम मंदिर के मॉडल को तैयार करने में हमें 15 से 18 दिनों का वक्त लगता है.बात यही राम मंदिर के मॉडल और राम दरबार की करें तो फिलहाल तीन साइज़ में ये अभी बाजारों में उपलब्ध हैं.बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि 3 हजार से लेकर 18 हजार की कीमत के मॉडल अभी उनके पास हैं.
पीएम और सीएम को दे चुके हैं तोहफा
राम मंदिर और अयोध्या के इसी मॉडल को हम लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भी सौंपा था.इसके अलावा ओडीओपी के तहत भी बनारस के काष्ठ कलाकारों की ओर से तैयार इन मॉडल को उपहार स्वरूप वीआईपी गेस्ट को भेंट किया जाता है जिससे इसे पूरे देश में नई पहचान मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन