सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली के मूर्तिया ग्राम पंचायत के उम्भा गांव में पिछले 17 जुलाई को जमीनी विवाद में हुए
का पहला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सैकड़ों लोग लाठी-डंडे से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. साथ ही गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो वहां मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने बनायी है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लाठी-डंडों से दोनों पक्षों में मारपीट हो रही है. साथ ही गोलियां भी चल रही है. वीडियो में लोग जान बचाकर भागते भी नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि उम्भा गांव में गत बुधवार को मूर्तिया गांव के प्रधान यज्ञदत्त भूर्तिया और उसके समर्थक एक ट्रस्ट की जमीन पर जोताई करने पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण उसका विरोध करने पहुंचे. जिसके बाद हुए संघर्ष में ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने लाठी-डंडों के साथ ग्रामीणों पर हमला किया और फिर जमकर फायरिंग की. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हो गई थी. इस खुनी संघर्ष में 27 लोग घायल हुए थे.
सोनभद्र घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरा तो रविवार को मुख्यमंत्री भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे. इसी क्रम में बसपा का एक जांच दल भी सोमवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचा. मंगलवार को सपा कार्यकर्ता न्याय कूच करेंगे. लिहाजा कोई भी दल इस मामले पर पीछे नहीं रहना चाहता.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में हुई घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए कांग्रेस के साथ सपा को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमले के आरोपितों का सपा से कनेक्शन है. सोनभद्र नरसंहार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोपों को लखनऊ के सभी अखबारों ने प्रमुखता से जगह दी है. एनबीटी लिखता है योगी ने बताया कि इस घटना के साथ ही जिले के जमीन से जुड़े सभी विवादों की जांच के लिए कमिटी बनाई गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद सभी भूमाफिया पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2019, 12:59 IST