होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, तमाम ट्रेनें जहां-तहां खड़ी

सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, तमाम ट्रेनें जहां-तहां खड़ी

Chandauli: बिहार के सासाराम के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

Chandauli: बिहार के सासाराम के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

Freight Train Derail: बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद दिल्ली-हाव ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे
हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित
तकरीबन 12 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं

चंदौली. बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हुआ है. तकरीबन दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्हऊ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ जब मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है.

फिलहाल डीडीयू रेल मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. दिल्ली-हवड़ा रूट व्यस्ततम रूट है. अब अधिकारी जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू करवाने के प्रयास में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला जा रहा है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित (अप दिशा की ट्रेनें)
1. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
2. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
3. सियालदह से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
4. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.
5. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

डाउन दिशा की ट्रेनें:
1. बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते.
2. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते.
3. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते.
4. आनंद विहार से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते.
5. जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
6. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
7. वाराणसी से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
8. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
9. पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा.

Tags: Chandauli News, Train accident, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें