अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भारत में होने वाले G-20 देशों के सम्मेलन के लिए तैयारियों का दौर जारी हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इसको लेकर खासा उत्साह है. मेहमानों के स्वागत के लिए जहां एक ओर खास तोहफा तैयार किया जा रहा है. तो वहीं, दूसरे तरफ शहर की तस्वीर बदलने का पूरा प्लान प्रशासन ने तैयार कर लिया है. वाराणसी में होने वाली प्रस्तावित बैठक से पहले पूरा शहर एक रंग में दिखाई देगा. इसके अलावा, यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर थीम बेस पेंटिंग भी की जाएगी.
वाराणसी विकास प्राधिकरण यानी वीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर की मदद से शहर को सजाने के लिए थीम बेस पेंटिंग कराई जाएगी. इसमें कौन सी तस्वीर और पोस्टर से शहर सजेगा, इसका प्लान बीएचयू के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर मिलकर करेंगे. इसके अलावा, शहर के सभी भवन भी एक रंग में रंगे जाएंगे.
समिति करेगी रंग का चयन
इसके लिए व्यापारिक संगठन, बैक एसोसिएशन के अलावा प्रबुद्धजनों से बातचीत का दौर भी जारी है. हालांकि, शहर कौन से नये रंग में दिखेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है. कलर के चयन के लिए वीडीए ने एक समिति बनाई है जिसमें बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर सहित अन्य लोग शामिल किये गये हैं, जो इसका चयन करेंगे.
पहले इन रास्तों की बदलेगी सूरत
वीडीए के इस प्लान के तहत पहले उन रास्तों की तस्वीर बदली जाएगी जहां से जी-20 के पर्यटकों को आना है. इसमे सारनाथ, सिगरा से रुद्राक्ष, टीएफसी सेंटर के अलावा नदेसर का इलाका भी शामिल है. इन मार्गों के बाद वाराणसी के अन्य मार्गों की भी तस्वीर बदली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras news, BHU, G20 Summit, Up news in hindi, Varanasi news
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल