रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में गंगा के सफाई के लिए अभियान जारी है. सरकार और सामाजिक संस्था के साथ सेना के जवान भी इस काम मे जुटे हुए हैं. इस बीच गंगा की स्वच्छता के लिए गंगा टास्क फोर्स और सृजन समाजिक संस्था द्वारा घाटों पर अपर्ण कलश स्थापित किए गए हैं. इस अर्पण कलश में श्रद्धालु पूजा सामग्री और फूल माला डाल सकेंगे. गंगा में इन सामानों को न फेंका जाए इसके लिए ये कदम उठाया गया है.
शुरुआती दौर में पांच अर्पण कलश वाराणसी के अस्सी घाट (Assi Ghat) पर और आसपास के घाट पर लगाए गए हैं. सृजन समाजिक संस्था के अनिल सिंह ने बताया कि जल्द ही ऐसे अर्पण कलश वाराणसी के अन्य घाटों पर भी लगेंगे जिससे गंगा को स्वच्छ रखा जा सकें. लोग इस अर्पण कलश में पूजा सामग्री को गंगा में स्पर्श कराकर डाल सकते हैं. इसके अलावा वाराणसी के अस्सी घाट पर चेंजिंग रूम भी लगाया गया हैं.
गंगा की सफाई
इस दौरान नगर निगम, गंगा टास्क फोर्स के जवान और घाटों पर पूजा पाठ कराने वाले पुरोहितों ने भी लोगों को गंगा के स्वच्छता के लिए जागरूक किया और उन्हें मां गंगा जो साफ रखने की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा सभी ने मिलकर गंगा के तट से कूड़े भी निकाले और उसे उसके सही स्थान तक पहुंचाया.
स्वच्छता बेहद जरूरी
स्थानीय पुरोहित और जय मां गंगा सेवा समिति से जुड़े बलराम मिश्रा ने बताया कि गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता भी बेहद जरूरी है.यही वजह है कि घाटों ओर स्वच्छता अभियान के साथ हमलोग लोगों को मां गंगा के स्वच्छता के लिए जागरूक और प्रेरित भी कर रहे हैं.
.
Tags: Ganga river, Namami Gange Project, Varanasi news