दो साल के लिए बुक हुई गंगा विलास क्रूज
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: पीएम मोदी ने शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर दुनिया के सबसे लम्बे क्रूज यात्रा की शुरुआत कर दी है. फाइव स्टार लक्जरी सुविधाओं वाले इस क्रूज का किराया लाखों में है, बावजूद इसके बुकिंग के लिए विदेशी पर्यटकों की होड़ लगी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2024 यानी अगले दो साल के लिए इसकी बुकिंग अभी से लगभग फुल हो गई है. क्रूज के निदेशक राज सिंह ने फोन पर बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
दरअसल शुक्रवार 13 जनवरी को वाराणसी (Varanasi) से शुरू हुआ इस क्रूज का सफर शनिवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचा है. लेकिन इस क्रूज की चर्चा पूरे दुनिया में है. हो भी क्यों ना क्योंकि इस क्रूज ने भारत और बांग्लादेश को रिवर क्रूज लाइन के नक्शे पर जोड़ दिया है. क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि साल 2023 के सितंबर महीने में ये क्रूज दोबारा से वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी. जो फिर साल 2024 में वहां से पर्यटकों को लेकर वाराणसी आएगी.
जानिए क्या-क्या हैं सुविधाएं
फाइव स्टार लक्जरी सुविधा वाले इस क्रूज में पर्यटकों के लिए हर खास सुविधा का ख्याल रखा गया है. 18 सुइट कमरों के अलावा यहां स्पा सेंटर, रेस्तरां, जिम, हॉल सहित कई अन्य सुविधाएं हैं. इसके अलावा सनबाथ के लिए भी खास व्यवस्था क्रूज के छत पर की गई है.
भारत में तैयार हुआ है क्रूज
ये क्रूज भारत में तैयार किया गया है. इसमें खुद का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वॉटर फिल्टरेशन सिस्टम भी है. जो पानी को फिल्टर कर उसे साफ कर सकता है. इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक 40 हजार लीटर का है, जो एक बार फूल होने पर 35 से 40 दिन बिना फ्यूल रिफलिंग के चल सकता है. इस क्रूज में एक बार मे 36 पर्यटक और 40 क्रू मेंबर्स रह सकते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ganga river, Uttar pradesh news, Varanasi news
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका