काशी हिंदू विश्वविद्यालय
रिपोर्ट- रवि पांडेय
वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से छेड़खानी की घटना चर्चा का विषय बन गयी है. मामला 4 जनवरी देर शाम का है. लेकिन छात्रा ने 7 जनवरी शाम को वाराणसी के लंका थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाया है. छात्रा से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है.
पीड़िता विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा है. पीड़िता का आरोप है कि 4 जनवरी की शाम लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर वो अपने सहयोगी के साथ हॉस्टल लौट रही थी. जैसे ही वो वाइस चांसलर ऑफिस के नजदीक पहुंची कि पीछे से बाइक सवार युवक उसके पास आए और उसके साथ बदसूलकी करने लगे. छात्रा के मुताबिक वो और उसके सहयोगी युवकों को इग्नोर कर आगे बढ़ गए लेकिन चंद कदम चलने के बाद एक और युवक को साथ लेकर तीनों फिर आए और छेड़खानी करते हुए छात्रा का मोबाइल, पर्स जिसमें 8 हजार रुपये थे, छीन लिया. इसके बाद चारों युवक पीछे के रास्ते से रुइया हॉस्टल में घुस गए.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने वारदात के दो दिन बाद वाराणसी के लंका थाना में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपीयों की खोजबीन शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP news, Varanasi news
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन