फिर सातवें आसमान पर पहुंचा सोना और चांदी का भाव
रिपोर्ट : अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में अप्रैल महीनें के शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी के भाव आसमान पर हैं. अप्रैल महीने के पहले दिन ही सोना 300 रुपये तक महंगा होकर ऑल टाइम हाई लेबल पर पहुंच गया, तो दूसरे तरफ चांदी के कीमत में भी शनिवार को बड़ा उछाल देखने को मिला. आसमानी रफ्तार पकड़ चांदी 1300 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 77, 500 रुपये हो गया. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56 हजार पार हो गई. बाजार में सोने का भाव 56,100 रुपये रहा. वहीं 31 मार्च को इसकी कीमत 55800 रुपये थी. 30 मार्च को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 29 मार्च को इसकी कीमत 55,600 रुपये थी. बात 28 मार्च की करें तो इसका भाव 55,850 रुपये था. वहीं 27 मार्च को इसकी कीमत 55,950 रुपये थी. 26 मार्च को भी सोने की यही भाव था.
61 हजार पार हुआ 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 1 अप्रैल को इसकी कीमत 61200 रुपये रही. इसके पहले 31 मार्च को इसका भाव 60,820 रुपये था. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि अप्रैल के शुरुआत में ही सोने चांदी के भाव ऑल टाइम हाई लेबल पर पहुंच गया है. सोने चांदी के भाव आसमान छूने के कारण बाजार में भी सन्नाटा से है.
चांदी ने पकड़ी आसमानी रफ्तार
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 1 अप्रैल को चांदी 1300 रुपये महंगा होने के बाद 77500 रुपये हो गया. इसके पहले 31 मार्च को इसकी कीमत 76,200 रुपये थी. वहीं 30 मार्च को इसकी कीमत 76,000 रुपये थी. इसके पहले 29 मार्च को इसका भाव 75,700 रुपये था. बात 28 मार्च की करे तो इसकी कीमत 76,000 रुपये थी. 27 और 26 मार्च को भी इसका यही रेट था. वहीं 25 मार्च को इसकी कीमत 75,700 रुपये थी.
.
Tags: Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news