. गुरुवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये टूटकर अब 54150 रुपये हो गई.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. सोना चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है. यूपी के वाराणसी में 16 मार्च को सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के भाव में मामूली कमी आई है. सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो वहीं बात चांदी की करें तो उसके भाव में तेजी का दौर जारी है. गुरुवार को भी चांदी 500 रुपये महंगी हुई. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 16 मार्च को सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी. गुरुवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये टूटकर अब 54150 रुपये हो गई. इसके पहले 15 मार्च को इसका भाव54250 रुपये था. वहीं 14 मार्च को इसकी कीमत 53550 रुपये थी.13 मार्च को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 12 मार्च को इसकी कीमत 53250 रुपये थी. 11 मार्च को भी सोने का यही कीमत थी.
ये है 24 कैरेट का ताजा भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 16 मार्च को इसकी कीमत 59315 रुपये रही. इसके पहले 15 मार्च को इसका भाव 59425 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सोने चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है.उम्मीद गई कि आगे भी ऐसा दौर जारी रहेगा.
चांदी 500 रुपये महंगी
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार 16 मार्चको इसका भाव फिर 500 रुपये प्रति किलो बढ़ा. जिसके बाद चांदी की कीमत 72500 रुपये हो गई.इसके पहले 15 मार्च को इसका भाव 72000 रुपये था.जबकि 14,13 और 12 मार्च को इसकी कीमत 68700 रुपये थी. वहीं 11 मार्च को इसका भाव 67300 रुपये था. बात 10 मार्च की करें तो इसकी कीमत 67400 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold Rate Today, Silver Price Today