सातवें आसमान पर सोने चांदी के भाव
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: वेडिंग सीजन के बाद सोने चांदी के भाव आसमान छू रहें है. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में मार्च महीने में शनिवार (18 मार्च) को सोना ऑल टाइम हाई लेबल पर पहुंच गया. 22 कैरेट सोने का भाव 250 रुपये के उछाल के बाद 55 हजार के करीब पहुंच गया तो वहीं बात चांदी की करें तो चांदी के कीमत में भी शनिवार को 400 रुपये प्रति किलो का उछाल आया. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 मार्च को सोने की कीमत 250 रुपये का उछाल आया जिसके बाद 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 54900 रुपये हो गई. वहीं 17 मार्च को इसकी कीमत 54650 रुपये थी. इसके पहले 16 मार्च को इसका भाव कीमत 54150 रुपये था. बात 15 मार्च की करें तो इसका भाव 54250 रुपये था. इसके पहले 14 मार्च को इसकी कीमत 53550 रुपये थी. वहीं 13 मार्च को भी सोने का यही भाव था.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 17 मार्च को इसकी कीमत 60290 रुपये रही. इसके पहले 17 मार्च को इसका भाव 59950 रुपये था. सर्राफा कारोबारी राकेश वर्मा ने बताया कि मार्च के इस हफ्ते में लगातार सोने चांदी के भाव बढ़ रहें. हालांकि बाजार में रौनक नहीं है लेकिन बढ़ती कीमत खरीदारों को परेशान कर रही है.
चांदी 400 रुपये महंगा
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 18 मार्च को इसकी कीमत में 400 रुपये के उछाल के बाद 73 हजार को पार कर लिया है. शनिवार को बाजार में चांदी का भाव 73100 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 17 मार्च को इसकी कीमत 72700 रुपये थी.वहीं 16 मार्च को इसका भाव 72500 रुपये था. इसके पहले 15 मार्च को इसकी कीमत 72000 रुपये थी. इसके पहले 14,13 और 12 मार्च को इसका भाव 68700 रुपये था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस
देश को अगले 2 साल में मिलेंगे ये 7 दमदार एक्सप्रेसवे, 4000 किलोमीटर लंबाई, 9 राज्यों के कई जिलों को होगा फायदा
किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू