होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold Price Today: बजट के बाद चढ़ा सोने-चांदी का भाव, फटाफट जानिए लेटेस्ट कीमत

Gold Price Today: बजट के बाद चढ़ा सोने-चांदी का भाव, फटाफट जानिए लेटेस्ट कीमत

सोने चांदी के भाव में उछाल

सोने चांदी के भाव में उछाल

Gold And Silver Price Today: सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि फरवरी महीने की शुरुआत के साथ सोने चांदी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. 
यूपी के वाराणसी में मोदी सरकार के बजट के बाद सोने चांदी के भाव में उछाल आया है. सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति ग्राम की तेजी आई तो दूसरी तरफ चांदी भी 300 रुपये प्रति किलो उछलकर 74,800 रुपये प्रति किलो हो गया. बताते चलें कि शादी विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच जनवरी महीने से ही सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 2 फरवरी को सोने की कीमत में तेजी आई. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये का उछाल आया. 250 रुपये के उछाल के बाद सोने की कीमत 53,850 रुपये हो गई. इसके पहले 1 फरवरी को इसका भाव 53,600 रुपये था. वहीं 31 जनवरी को इसकी कीमत 53,750 रुपये थी. 30 और 29 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. बात 28 जनवरी की करें तो सोने की कीमत 53,600 रुपये थी. इसके पहले 27 जनवरी को सोने का भाव 54,200 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 2 फरवरी को इसकी कीमत 59,885 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि फरवरी महीने की शुरुआत के साथ सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि आगे वेडिंग सीजन के दौर है लिहाजा कीमतों में ये उतार चढ़ाव भी बने रहने की उम्मीद है.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

चांदी 300 रुपये महंगा
सर्राफा बाजार में सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत में उछाल आया है. गुरुवार को चांदी के भाव में 300 रुपये की तेजी आई जिसके बाद उसका भाव 74,800 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 1 फरवरी को इसकी कीमत 74,500 रुपये थी. वहीं 31 जनवरी को इसका भाव 74,700 रुपये था. इसके पहले 30 जनवरी को चांदी की कीमत 74,200 रुपये प्रति किलो थी. 29 जनवरी को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 28 जनवरी को इसकी कीमत 74,600 रुपये थी.

Tags: Gold Rate, Silver price

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें