सोने चांदी के भाव स्थिर
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: वाराणसी में शादी विवाह के सीजन का दौर जारी है. बैंड, बाजा, बारात के शोर के बीच सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं. लगातार बढ़ते कीमतों के बीच सोमवार 30 जनवरी को सोने चांदी की कीमत अब ठहर गई है. बाजार में बीते 2 दिनों से सोने चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. लिहाजा वेडिंग सीजन में खरीदारी के लिए भी ये समय ठीक है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 30 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53,750 रुपये रही. इसके पहले 29 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं बात 28 जनवरी की करें तो सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 53,600 रुपये हो गई थी. इसके पहले 27 जनवरी को सोने का भाव 54,200 रुपये था.वहीं 26 जनवरी को इसकी कीमत 53,800 रुपये थी. 25 जनवरी को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 53,450 रुपये था.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 30 जनवरी को इसकी कीमत 59,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि नए साल की शुरुआत के साथ ही सोने चांदी के भाव में तेजी बनी रही. वेडिंग सीजन शुरू होने के साथ इसकी रफ्तार थोड़ी ओर बढ़ गई. हालांकि उम्मीद है कि बाजार में आगे भी उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
चांदी भी स्थिर
सर्राफा बाजार में सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी दो दिन से स्थिर है. 30 जनवरी को बाजार में चांदी की कीमत 74,200 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 29 जनवरी को भी चांदी का यही भाव था. बात 28 जनवरी की करें तो इसकी कीमत 74,600 रुपये थी. इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 75,000 रुपये था. वहीं 26 जनवरी को इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी. 25 जनवरी को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 24 जनवरी को इसका भाव 74,700 रुपये प्रति किलो था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news