आज बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 54,250 रुपए रही.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वाराणसी में शादी विवाह का सीजन खत्म हो गया है. इसके बाद भी सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को सोने की कीमत में 700 रुपए की तेजी आई, तो चांदी अचानक 3,300 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई. हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 15 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई. 700 रुपए उछाल के बाद सोना 54 हजार पार हो गया. बुधवार को बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 54250 रुपए रही. इसके पहले 14 मार्च को इसका भाव 53,550 रुपए था. 13 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 12 मार्च को इसका भाव 53,250 रुपए था. इसके पहले 11 मार्च को भी सोने का यही कीमत थी. इसके पहले 10 मार्च को इसकी कीमत 52,000 रुपए थी.
ये है 24 कैरेट का ताजा भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 15 मार्च को इसकी कीमत 59,425 रुपए रही. इसके पहले 14 मार्च को इसका भाव 58,490 था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि अचानक सोने के भाव में आई तेजी से खरीदार भी परेशान हैं और बाजार में रौनक भी नहीं है.
चांदी में आसमानी उछाल
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 15 मार्च को इसके भाव में आसमानी उछाल आया है. चांदी की कीमत 3300 रुपए तेजी के बाद 72,000 रुपए हो गई. इसके पहले 14, 13 और 12 मार्च को इसका भाव 68,700 रुपए था. वहीं, 11 मार्च को इसकी कीमत 67,300 रुपए थी. इसके पहले 10 मार्च को इसका भाव 67,400 रुपए था. बात 9 मार्च की करें तो इसकी कीमत 67,500 रुपए थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest hindi news, UP news, Varanasi news