होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold Price in Varanasi Today: वेलेंटाइन-डे से पहले सोने-चांदी के कीमतों में भारी गिरावट, जानिए बनारस में आज का रेट

Gold Price in Varanasi Today: वेलेंटाइन-डे से पहले सोने-चांदी के कीमतों में भारी गिरावट, जानिए बनारस में आज का रेट

सोने चांदी के भाव हुए स्थिर

सोने चांदी के भाव हुए स्थिर

Varanasi News: सर्राफा बाजार में सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी सोमवार को स्थिर रही. बाजार में च ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: शादी विवाह के शुभ मुहूर्त का दौर जारी है. विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच अब वेलेंटाइन-डे वीक की शुरुआत भी होने वाली है. वेलेंटाइन-डे से पहले यूपी के वाराणसी में सोने-चांदी के भाव में आसमान से जमीन पर आकर ठहर गए हैं. रविवार को सोने चांदी के भाव मे बड़ी गिरावट के बाद उसकी कीमत स्थिर बनी हुई है. ऐसे में यदि आप भी वेलेंटाइन-डे पर अपने खास को खूबसूरत गहनों का तोहफा देना चाहतें हैं, तो ये समय खरीदारी के लिए बेहद अच्छा है. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी का भाव उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 6 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53,350 रुपये रही. इसके पहले रविवार को इसकी कीमत 850 रुपये तक गिरी. वहीं 4 फरवरी को इसका भाव 54,200 था. इसके पहले 3 फरवरी को इसकी कीमत 54,700 रुपये थी. वहीं 2 फरवरी को इसका भाव 53,850 रुपये था. इसके पहले 1 फरवरी को इसकी कीमत 53,600 रुपये थी. वहीं 31 जनवरी को इसकी कीमत 53,750 रुपये थी.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

ये है 24 कैरेट सोने की कीमत
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 6 फरवरी को इसकी कीमत 58,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि फरवरी महीने में सोने चांदी के भाव लगातार तेजी देखने को मिल रही थी. इस तेजी के बीच वेलेंटाइन डे वीक से पहले इसकी कीमत में बड़ी गिरावट हुई

चांदी भी स्थिर
सर्राफा बाजार में सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी सोमवार को स्थिर रही. बाजार में चांदी का भाव 74,200 रुपये प्रति किलो रहा. रविवार 5 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं 4 फरवरी को इसकी कीमत 76,400 रुपये थी. इसके पहले 3 फरवरी को इसका भाव 77,300 रुपये प्रति किलो था. वहीं 2 फरवरी को इसकी कीमत 74800 रुपये थी. इसके पहले 1 फरवरी को इसकी कीमत 74,500 रुपये थी.

Tags: Gold price in UP, Silver Price Today, UP news, Uttar pradesh news, Valentine Day, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें