वाराणसी सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव से जुड़े ताजा अपडेट न्यूज़ 18 पर जानें.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वेडिंग सीजन में आसमान छू रहे सोने चांदी के भाव अब धड़ाम से जमीन नीचे आ गए हैं. 28 जनवरी को सोने की कीमत में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट हुई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी शनिवार को 400 रुपये तक टूटी. 400 रुपये सस्ती होने के बाद चांदी 74,600 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 28 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये की कमी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 53,600 रुपये हो गई. इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 54,200 रुपये था, जो इस नए साल में नया रिकॉर्ड था. वहीं 26 जनवरी को इसकी कीमत 53,800 रुपये थी. 25 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 53,450 रुपये था. 23 जनवरी को इसकी कीमत 53,350 रुपये थी.
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 28 जनवरी को इसकी कीमत 58,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा कारोबारी राजेश वर्मा ने बताया कि वेडिंग सीजन के बीच लगातार सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी. इस तेजी के बीच अब कीमतों में गिरावट हुई है. हालांकि आगे सोने चांदी के भाव में बहुत कमी की उम्मीद नहीं है.
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी शनिवार को कम हुई. आज 28 जनवरी को 74,600 रुपये किलो हुई चांदी 27 जनवरी को 75,000 रुपये के भाव से बिक रही थी. 26 और 25 जनवरी को इसका भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था. 24 जनवरी को 74,700 और 23 जनवरी को इसकी कीमत 74,300 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price, Silver price, Varanasi news