सोने और चांदी की लैटेस्ट कीमतों के लिए न्यूज़18 के साथ जुड़े रहें.
रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वेडिंग सीजन की रौनक सर्राफा बाज़ार में देखने को मिल रही है. शादियों के बीच वाराणसी में सोने चांदी की कीमत में फिर उछाल आया है. पांच दिन स्थिर रहने के बाद सोने की कीमत में थोड़ी कमी आई और फिर अब तेजी का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को 100 रुपये के मामूली उछाल के बाद 2 दिसम्बर शुक्रवार को सोने की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. चांदी 1800 रुपये प्रति किलो तक बढ़ी है. बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 2 दिसम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 200 रुपये के तेजी के बाद 49850 रुपये हो गई. इसके पहले गुरुवार (1दिसम्बर) को इसकी कीमत 49650 रुपये थी. बुधवार (30 नवम्बर) को इसकी कीमत 49550 रुपये रही. इसके पहले 24 नवम्बर से 29 नवम्बर तक सोने की कीमत 49650 रुपये थी.
24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 2 दिसम्बर को 10 ग्राम के हिसाब से 54745 रुपये रहा. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि बीतें दिनों सोने की कीमत स्थिर रहने के बाद फिर से उसकी कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. 48 घण्टे में सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी आई है. हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी.
चांदी की कीमतों में 2 दिसम्बर को बड़ी तेजी देखने को मिली. 1800 रुपये प्रति किलो तक महंगी होकर चांदी 69800 रुपये तक पहुंच गई यानी 70 हज़ार के आंकड़े के काफी करीब. इसके पहले 1 दिसम्बर को इसकी कीमत 68000 रुपये प्रति किलो रही. 30 नवम्बर को भी चांदी का यही भाव था. 29 नवम्बर को इसकी कीमत 67500 रुपये थी. 28 और 27 नवम्बर को भी चांदी की यही भाव था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price, Silver price, Varanasi news