वाराणसी में सोने और चांदी की ताज़ा कीमत के लिए न्यूज़18 के साथ जुड़े रहें.
रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वेडिंग सीजन में सोने चांदी या ज्वेलरी की खरीदारी के लिए मौका बना हुआ है. सोने चांदी के कीमतों में ठहराव के बाद बुधवार (30 नवम्बर) को कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज हुई है तो वहीं चांदी की चमक पहले से बढ़ने के बाद अब उसकी कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है. बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ती रहती है.
वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 30 नवम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये की कमी हुई है. अब यह 49550 रुपये के भाव से उपलब्ध है. 29 नवम्बर को इसकी कीमत 49650 रुपये थी. इसके पहले 24 नवम्बर से सोने का यही भाव था. 24 नवम्बर के पहले बुधवार (23 नवम्बर) को इसकी कीमत 49350 रुपये, मंगलवार (22 नवम्बर) को 49450 रुपये थी.
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 30 नवम्बर को 10 ग्राम सोने की 53855 रुपये रही. सर्राफा कारोबारी और वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि बीते पांच दिनों से सोने की कीमतों में ठहराव के बाद अब फिर गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. हालांकि बाज़ार को उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है.
30 नवम्बर को चांदी की कीमत 68000 रुपये प्रति किलो रही. बताते चलें कि मंगलवार की अपेक्षा चांदी की कीमत में 500 रुपये का उछाल आया. इसके पहले 29 नवम्बर को चांदी का भाव 67500 रुपये था. 28 नवम्बर और 27 नवम्बर को भी चांदी की यही कीमत थी जबकि शनिवार (26 नवम्बर) को चांदी की कीमत 68000 रुपये, शुक्रवार (25 नवम्बर) को 68200 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि बाजार में उतार चढ़ाव के बाद भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price, Silver price, Varanasi news
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती