होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold-Silver Price in Varanasi: आसमानी भाव पर सोना, चांदी फिर तेज, खरीदारी से पहले जान लें कीमतें

Gold-Silver Price in Varanasi: आसमानी भाव पर सोना, चांदी फिर तेज, खरीदारी से पहले जान लें कीमतें

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के भाव से जुड़े लैटेस्ट ट्रेंड न्यूज़18 पर देखिए.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के भाव से जुड़े लैटेस्ट ट्रेंड न्यूज़18 पर देखिए.

Gold Silver Rate Today: वाराणसी में सोना 60 हजार तो चांदी 75 हजार के आंकड़े के बेहद करीब है. ग्राहकों के साथ ही व्यापार ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल

    वाराणसी. विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच सोने चांदी के भाव लोगों को रुला रहे हैं. सोना आसमान पर पहुंच कर ठहर गया है, तो दूसरी तरफ चांदी मंगलवार को फिर 500 रुपये महंगी हो गई. 31 जनवरी को चांदी के भाव में उछाल के बाद अब उसकी कीमत 74,700 रुपये हो गई है. बीते 2 दिनों से चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

    वाराणसी के सर्राफा बाजार में 31 जनवरी को सोने का भाव स्थिर रहा. मंगलवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53,750 रुपये रही. 30 और 29 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं बात 28 जनवरी की करें तो सोने की कीमत 53,600 रुपये थी. 27 जनवरी को सोने का भाव 54,200 रुपये था और 26 जनवरी को 53,800 रुपये. 25 जनवरी को भी सोने का यही भाव था जबकि 24 जनवरी को इसका भाव 53,450 रुपये था.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    60 हजार के करीब 24 कैरेट का भाव

    24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 31 जनवरी को 59,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि जनवरी के महीने में सोने चांदी के भाव में लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. धीमी रफ्तार से बढ़ते बढ़ते सोना अपने उच्चतम भाव की ओर बढ़ गया. हालांकि उम्मीद है कि बाजार में आगे भी उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

    एक हफ्ते में 700 का उछाल

    सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर अचानक बढ़ गई है. आज 500 रुपये के उछाल से पहले 30 और 29 जनवरी को बाजार में चांदी का भाव 74200 रुपये प्रति किलो था. वहीं 28 जनवरी को इसकी कीमत 74,600 रुपये थी. इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 75,000 रुपये प्रति किलो था. 26 जनवरी को इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी. 25 जनवरी को भी चांदी का यही भाव था.

    Tags: Gold price, Silver price, Varanasi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें