वाराणसी में सोने और चांदी के लैटेस्ट भाव न्यूज़18 पर जानिए.
रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. दीपावली (Dipawali) और धनतेरस के बाद अब वेडिंग सीजन (Weading Season) की शुरूआत होने जा रही है. वेडिंग सीज़न से पहले सोने की कीमत स्थिर है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में पिछले चार दिनों से सोने की कीमत (Gold price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 26 अक्टूबर बुधवार को वाराणसी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 48,100 रुपये है. मंगलवार, सोमवार और रविवार को भी बाज़ार में सोने का यही भाव रहा. हालांकि इससे इतर बात यदि चांदी की करें तो चांदी की कीमत में उछाल है. बता दें कि सोने और चांदी का रेट टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण हर दिन बदलाव होता है.
वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 26 अक्टूबर (बुधवार) को 22 कैरेट सोने की कीमत 48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. हालांकि मंगलवार (25 अक्टूबर),सोमवार (24 अक्टूबर) और रविवार (23 अक्टूबर) को भी बाजार में सोने का यही भाव था. वहीं बात 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 26 अक्टूबर 10 ग्राम सोने की 51,700 रुपये रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि त्योहारी सीज़न के बाद सोने की कीमत में उतार चढ़ाव होता है लेकिन इस बार पिछले चार दिनों से सोने का भाव स्थिर है.
वाराणसी के बाजार में तीन दिनों बाद चांदी की कीमत (Silver Price Today) में अचानक तेज़ी देखने को मिली. चांदी 300 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई है. बुधवार को चांदी की कीमत 61,500 रुपये प्रति किलो रही. मंगलवार को इसकी कीमत 63,200 रुपये प्रति किलो थी. मुगलसराय के सर्राफा व्यवसायी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि आगे वेडिंग सीज़न है, ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि बाज़ार गुलज़ार रहेगा. सर्राफा व्यवसायियों में खासा उत्साह भी है और अब दुकानों पर गहनों की वेडिंग रेंज भी दिखने लगी है.
.
Tags: Gold price, Silver price, Varanasi news