होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold Price in Varanasi: 500 रुपये गिरा सोने का भाव, चांदी भी फिसली, जानें आज का ताजा रेट

Gold Price in Varanasi: 500 रुपये गिरा सोने का भाव, चांदी भी फिसली, जानें आज का ताजा रेट

सोने की चमक फीकी चांदी भी फिसला जाने कीमत

सोने की चमक फीकी चांदी भी फिसला जाने कीमत

Varanasi Gold Silver Price Today:वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 मार्च को सोने की कीमत 50 रुपये सस्ता हुआ,जिसके बाद सोन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्र से पहले सातवें आसमान पर चढ़े सोने चांदी के भाव में बड़ी कमी आई है.यूपी के वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार 21 मार्च को सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ तो चांदी भी 400 रुपये टूटी. ऐसे में नवरात्र (Navratra) में यदि सोने चांदी की खरीदारी की सोच रहे है तो ये समय अच्छा है. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क,मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 मार्च को सोने की कीमत 50 रुपये सस्ता हुआ,जिसके बाद सोने की कीमत 55900 रुपये हो गई है.इसके पहले 20 मार्च को इसका भाव 56400 रुपये था. 19 मार्च को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 18 मार्च को इसका भाव 54900 रुपये था. वहीं 17 मार्च को इसकी कीमत 54650 रुपये थी. इसके पहले 16 मार्च को इसका भाव कीमत 54150 रुपये था.

60 हजार पार 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो इसका भाव 60 हजार के पार है.21 मार्च को इसका भाव 60820 रुपये रही.इसके पहले 20 मार्च को इसकी कीमत 61500 रुपये रही. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते में सोना आल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था लेकिन अब इसकी कीमत गिरने लगी है. उम्मीद है कि आगे इसके भाव में और कमी आ सकती है.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

चांदी 400 रुपये सस्ता
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 21 मार्च को इसकी कीमत 400 रुपये टूटकर 74 हजार रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 20 मार्च को इसका भाव 74400 रुपये था. 19 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 18 मार्च को इसका भाव 73100 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 17 मार्च को इसकी कीमत 72700 रुपये थी.वहीं 16 मार्च को इसका भाव 72500 रुपये था.इसके पहले 15 मार्च को इसकी कीमत 72000 रुपये थी.

Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें