Varanasi News: सोने की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. वेडिंग सीजन के बीच सोने- चांदी के कीमतों में कभी तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है. 30 नवंबर को सोने की कीमत में गिरावट के बाद फिर थोड़ा उछाल आया है. 1 दिसम्बर को सोने की कीमत में 100 रुपये के मामूली बढ़ोतरी के बाद उसकी कीमत 49,650 रुपये हो गई है. वहीं बात चांदी की करें तो चांदी की कीमत स्थिर है. बताते चले कि सोने की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
बता दें कि वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 1 दिसंबर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 49,650 रुपये हो गई. इसके पहले बुधवार (30 नवंबर) को इसकी कीमत 49,550 रुपये हो रही. वहीं बात 29 नवंबर की करें तो इसकी कीमत 49,650 रुपये थी. इसके पहले भी 24 नवंबर से सोने का यही भाव था. 24 नवंबर के पहले बुधवार (23 नवंबर) को इसकी कीमत 49,350 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 1 दिसंबर को 10 ग्राम सोने की 54,155 रुपये रही. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा के बताया कि बीतें एक सप्ताह से लगभग सोने की कीमत इसी भाव के आस पास है. कभी थोड़ी कमी तो कभी थोड़ा उछाल बाद देखने को मिल रहा है. हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.
चांदी का भाव स्थिर
सोने के अलावा सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो 1 दिसंबर को इसकी कीमत 68,000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 30 नवंबर को भी चांदी का यही भाव था. वहीं बात 29 नवंबर की करें तो इसकी कीमत 67,500 रुपये थी. 28 नवंबर और 27 नवंबर को भी चांदी की यही भाव थी. उधर, सोने- चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद भी वेडिंग सीजन में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price in UP, Silver Price Today, Varanasi news, Wedding Function