Varanasi News: हालांकि वेडिंग सीजन के कारण बाजार में रौनक है.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वाराणसी में शादी विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच सोने- चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. 50 हजार के आंकड़े को पार करने के बाद सोना कभी धीमी रफ्तार से चढ़ तो कभी उतर रहा है. उतार चढ़ाव के इस दौर के बीच शुक्रवार को सोना फिर ठहर गया. सोने के अलावा बात चांदी की करें तो चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. चांदी 300 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई है. बताते चलें कि सोने- चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
बता दें कि वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 9 दिसम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 50,600 रुपये रही. 8 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 7 दिसम्बर को सोने की कीमत में 300 रुपये गिरावट के बाद 50400 रुपये हो गई. वहीं बात 6 दिसम्बर की करें तो इसकी कीमत 50,700 रुपये थी. इसके पहले 5 दिसम्बर को इसकी कीमत 50,550 रुपये थी और 4 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 9 दिसम्बर को 10 ग्राम सोने की 55,485 रुपये रही. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सोने चांदी की कीमतों में बीते 10 दिनों से लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि वेडिंग सीजन के कारण बाजार में रौनक है.
चांदी 300 रुपये हुई महंगी
सोने से इतर सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार (9 दिसम्बर) को इसकी कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली है.चांदी 300 रुपये प्रति किलो महंगा होने के बाद उसकी कीमत 71,300 रुपये हो गई है.8 दिसम्बर को इसकी कीमत 71,000 रुपये थी.इसके पहले 7 दिसम्बर को इसकी कीमत 70,800 रुपये, 6 दिसम्बर को 72, 500 रुपये थी. वहीं बात 5 दिसम्बर की करें तो इसका भाव 71,600 रुपये था.4 दिसम्बर को भी चांदी का यही भाव रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price in UP, Silver Price Today, UP news, Varanasi news, Wedding Function