Gold Rate Today in Varanasi: वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरावट दर्ज हुई है.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
Gold Rate Today in Varanasi: देवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का आगाज हो चुका है. नवरात्रि शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी के भाव में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल पहुंचने के बाद अब तेजी से गिरा है. यूपी के वाराणसी में 23 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो 24 कैरेट में 1000 रुपये से अधिक प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं बात चांदी की करें तो चांदी की चमक भी अब फीकी पड़ी है. सर्राफा बाजार में चांदी 700 रूपये प्रति किलो गिरी है. बताते चलें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण सोने और चांदी भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 800 रुपये की बड़ी कमी आई है, जिसके बाद सोने की कीमत 55,300 रुपये हो गई. इससे पहले 22 मार्च को इसका भाव 56,100 रुपये था. वहीं, 21 मार्च को इसकी कीमत 55,900 रुपये थी. जबकि 20 मार्च को इसका भाव 56,400 रुपये था, तो 19 मार्च को भी सोने की यही कीमत थी.
आज इतना है 24 कैरेट का भाव
24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने का 22 मार्च को भाव 59,950 रुपये है. इससे पहले 22 मार्च को इसकी कीमत 61,100 रुपये थी. 24 कैरेट सोने के भाव में 1150 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते में सोने और चांदी के भाव आसमान छू रहे थे, लेकिन अब इसकी कीमत गिरने लगी है. उम्मीद है कि आगे इसके भाव में और कमी आ सकती है.
चांदी 700 रुपये हुई सस्ती
23 मार्च को चांदी 700 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. इसके बाद चांदी की कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं 22 मार्च को इसका भाव 74,700 रुपये था. इसके पहले 21 मार्च को इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी. जबकि 20 मार्च की इसका भाव 74,400 रुपये था.
.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Chaitra Navratri, Gold price News, Gold Rate Today, Varanasi news