होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में ठहरा सोने का भाव, चांदी चमकी, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में ठहरा सोने का भाव, चांदी चमकी, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में सोने के भाव ठहर गए हैं.

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में सोने के भाव ठहर गए हैं.

Gold Rate Today in Varanasi: वाराणसी में 31 मार्च को 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि सर् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

Gold Rate Today in Varanasi: यूपी के वाराणसी में 31 मार्च को सोना ऑल टाइम हाई लेवल से थोड़ा नीचे आकर ठहर गया. हालांकि चांदी का भाव थोड़ा और चढ़ा है. शुक्रवार को चांदी की कीमत में 200 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. वहीं, सोने और चांदी के बढ़ते भाव अब ग्राहकों को भी परेशान कर रहे हैं. बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 31 मार्च ( शुक्रवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,800 रुपये है. जबकि 30 मार्च को भी सोने का यही भाव था. इससे पहले 29 मार्च को इसकी कीमत 55,600 रुपये थी. वहीं, बात 28 मार्च की करें तो इसका भाव 55,850 रुपये था. जबकि 27 मार्च को इसकी कीमत 55,950 रुपये थी.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी में ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 31 मार्च को इसकी कीमत 60,820 रुपये है. इससे पहले 30 मार्च को भी इसका यही भाव था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सोने के भाव फिर से अपने उच्चतम स्तर की ओर बढ़ने के बाद ठहर गए हैं. साथ ही कहा कि सिर्फ सोना नहीं बल्कि चांदी का भी यही हाल है.

चांदी 200 रुपये महंगी
वाराणसी सर्राफा बाजार में 31 मार्च को चांदी की कीमत में 200 रुपये का उछाल आया है. इसके बाद चांदी 76,200 रुपये हो गई. इससे पहले 30 मार्च को इसकी कीमत 300 रुपये तेजी के बाद 76,000 हो गई थी. वहीं, 29 मार्च को इसकी कीमत 75,700 रुपये थी. जबकि 28, 27 और 26 मार्च को इसका भाव 76000 रुपये था.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Price Today, Gold Rate Today, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें