होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold-Silver Price in Varanasi: वेडिंग सीजन के बीच सोना स्थिर, चांदी 200 रुपये लुढ़की, चेक करें ताजा रेट

Gold-Silver Price in Varanasi: वेडिंग सीजन के बीच सोना स्थिर, चांदी 200 रुपये लुढ़की, चेक करें ताजा रेट

वाराणसी में चांदी के भाव में 200 रुपये की गिरावट आई है.

वाराणसी में चांदी के भाव में 200 रुपये की गिरावट आई है.

Gold-Silver Price in Varanasi Today: वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही वाराणसी के सर्राफा बाजार में गजब की रौनक देखने को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

Gold-Silver Price in Varanasi Today: वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सर्राफा बाजार में गजब की रौनक देखने को मिल रही है. वहीं, सोने और चांदी की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच शनिवार (26 नवम्बर) को सोने की कीमत स्थिर है. वहीं, बात चांदी की करें तो लगातार तेजी के बाद अब चांदी 200 रुपये टूटकर 68000 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि सोने और चांदी का भाव हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज (26 नवम्बर) को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 49650 रुपये है. इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार में सोने का यही भाव था. हालांकि गुरुवार (24 नवम्बर) को इसकी कीमत 49350 रुपये और बुधवार (23 नवम्बर) को 49450 रुपये थी. इसके अलावा 22 नवम्बर को सोना 49600 रुपये, तो 21 नवम्बर 49700 रुपये था.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 26 नवम्बर को 10 ग्राम सोने की 53855 रुपये है.सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि वेडिंग सीजन के बीच सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि शनिवार को बाजार में सोना स्थिर हो गया है, लेकिन उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

चांदी 200 रुपये लुढ़की
वाराणसी के सर्राफा बाजार में शनिवार (26 नवम्बर) को चांदी की कीमत 200 रुपये लुढ़क कर 68 हजार रुपये हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को बाजार में चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी तेजी देखने को मिली थी. चांदी का भाव 1200 रुपये उछलकर 68200 रुपये हो गया था.वहीं बात गुरुवार की करें तो बाजार में चांदी का भाव 67 हजार रुपये था. इससे पहले बुधवार (23 नवम्बर) को भी चांदी का यही भाव था.

Tags: 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Rate Today, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें