होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold Rate in Varanasi: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ चमका सोना, चांदी फिसली, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Gold Rate in Varanasi: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ चमका सोना, चांदी फिसली, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Gold Price in Varanasi Today:वाराणसी में सोने के भाव में इजाफा हुआ है.

Gold Price in Varanasi Today:वाराणसी में सोने के भाव में इजाफा हुआ है.

Gold Rate Today in Varanasi: वैलेंटाइन वीक (Velentine Week 2023) की शुरुआत के साथ वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने का भाव ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

Gold Rate Today in Varanasi: वेडिंग सीजन के बीच अब वैलेंटाइन वीक (Velentine Week 2023) की शुरुआत हो गई है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ यूपी के वाराणसी में सोने की कीमत में उछाल आया है. वहीं, बात चांदी के कीमत की करें उसकी कीमत में थोड़ी कमी आई है. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी का भाव उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 7 फरवरी ( मंगलवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये का उछाल आया. इसके बाद सोने की कीमत 53,750 रुपये हो गई. इससे पहले 6 फरवरी को इसकी कीमत 53,500 रुपये थी. जबकि 5 फरवरी को भी सोने का यही भाव था. बात 4 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 54,200 थी, तो वहीं 3 फरवरी को इसका भाव 54,700 रुपये था.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

ये है 24 कैरेट सोने की कीमत
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 6 फरवरी को इसकी कीमत 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने चांदी के भाव लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ फिर इसकी कीमत में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है.

चांदी 200 रुपये सस्ता
सर्राफा बाजार में सोने से इतर चांदी की कीमत में मंगलवार को थोड़ी गिरावट हुई. चांदी 200 रुपये टूटने के बाद अब 74,000 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले 6 फरवरी को इसका भाव 74,200 रुपये प्रति किलो था. जबकि 5 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं, 4 फरवरी को इसकी कीमत 76,400 रुपये थी. इससे पहले 3 फरवरी को इसका भाव 77300 रुपये प्रति किलो था. जबकि 2 फरवरी को 74,800 रुपये, तो 1 फरवरी को एक किलो चांदी की कीमत 74,500 रुपये थी.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold rate News, Gold Rate Today, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें