सोना सस्ता चांदी स्थिर जानिए भाव
रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्र (Navratri) की अष्टमी तिथि को महाअष्टमी का पर्व मनाया जाता है. महाअष्टमी से पहले यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सोने के भाव में गिरावट आई है. बाजार में सोना 100 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं चांदी की कीमत पिछले दो दिनों से स्थिर बनी हुई है. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
पूर्वांचल के सबसे पहले सर्राफा बाजार में 28 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की कमी आई. जिसके बाद सोने का भाव 55850 रुपये हुआ. इसके पहले 27 मार्च को इसका भाव 55950 रुपये था. 26 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 25 मार्च को इसका भाव 56100 रुपये था. इसके पहले 24 मार्च को इसका भाव 55900 रुपये थी. वहीं 23 मार्च को इसका कीमत 55300 रुपये था.
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 28 मार्च को इसकी कीमत मार्च को इसकी कीमत 60880 रुपये हो गई. इसके पहले 27 मार्च को इसका भाव 61000 रुपये था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सोने के भाव आल टाइम हाई लेवल से थोड़ा नीचे आया है. लेकिन बाजार में रौनक नहीं दिखाई दे रही है.
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 28 मार्च को भी स्थिर रही. बाजार में चांदी का भाव 76,000 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 27 और 26 मार्च को भी इसका यही भाव था. वहीं 25 मार्च को इसकी कीमत 75700 रुपये थी. इसके पहले 24 मार्च को इसका भाव 75400 रुपये था. बात 23 मार्च की करें तो इसकी कीमत 74000 रुपये थी. वहीं 22 मार्च को इसकी कीमत 74700 रुपये थी.
.
Tags: Gold Rate, Silver price, Varanasi news
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS