रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है.बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सूबे की योगी सरकार ने पहल की है.इसके तहत वाराणसी में वृहद रोजगार मेला लगाया जा रहा है.28 मई को वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आईआईटी कॉलेज के परिसर में ये मेला लगाया जाएगा.सूबे के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) इस मेले में शामिल होंगे और युवाओं का मनोबन बढ़ाएंगे.जानकारी के मुताबिक वाराणसी में आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 25 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग लेंगी जो विभिन्न क्षेत्रों में करीब 3 हजार युवाओं को रोजगार देंगी.इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन,आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक और कौशल विकास मिशन के युवा भाग ले सकते है.श्रम एवं सेवायोजन कार्यालय के अनुसार 18 से 40 साल के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं.
सुबह 10 बजे से होगी शुरुआत
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे इस मेले की शुरुआत होगी.ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन के जरिए भी युवा यहां इंटरव्यू दे सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.इसके लिए उन्हें सेवायोजन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ये कंपनियां होंगी शामिल
इंटरव्यू के बाद यहीं चयनित युवाओं को ऑफर लेटर और ज्वाइनिंग लेटर भी वहीं दिया जाएगा.जानकारी के मुताबिक इस मेले में हिंदुस्तान लीवर,टाटा मोटर्स,सीवी मार्ट,वी मार्ट,निजी बैंक,सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज,टेलीकॉम कंपनियां सहित स्थानीय क्षेत्र के निजी कंपनी शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'