वाराणसी:-सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के साथ आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराया जा सके इसके लिए वाराणसी (Varanasi) के स्वास्थ्य विभाग ने खास तरह का प्लान तैयार किया है.वाराणसी सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की पहल पर बुधवार से शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांध्यकालीन ओपीडी (OPD) सेवाओं को शुरू किया गया है.खास बात ये है कि इस ओपीडी सेवा की कमान खुद जिले के स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर संभाल रहे हैं.शुरुआती दौर में शहर के 12 केंद्रों पर सीएमओ के अलावा एसीएमओ ने इसकी कमान संभाली है.
वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी खुद वाराणसी के लल्लापुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर ओपीडी में मरीजों को देखा.ओपीडी में मरीजों के चिकित्सीय परामर्श के बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगो को मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली.इस दौरान इसके सुधार के लिए केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों से सलाह भी ली.लगभग एक घण्टे का वक्त डॉ संदीप चौधरी ने स्वास्थ्य केंद्र में बिताया और दर्जनों मरीजों को देखा.
निजी अस्पतालों का नहीं करना होगा रूख
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शहर के 24 में से 12 स्वास्थ्य केंद्र पर उनके अलावा एसीएमओ पद के अधिकारी ओपीडी में 1 सप्ताह तक मरीजों को देखेंगे.उसके बाद इस व्यवस्था को आगे भी हर महीने जारी रखा जाएगा.सांध्यकालीन ओपीडी सेवाओं से उन लोगों को सीधा फायदा होगा जो काम के कारण सुबह सरकारी अस्पतालों में मुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं और उन्हें मजबूरी में महंगे निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Varanasi news