बेटी का आशिक ही निकला व्यापारी राजेश जायसवाल का हत्यारा
वाराणसी. बनारस में हुए चर्चित व्यापारी राजेश जायसवाल हत्याकांड (Rajesh Jaiswal murder case) की गुत्थी लम्बी जांच पड़ताल के बाद सुलझ गई है. इस मामले के खुलते ही सभी हैरान रह गए. जिस हत्याकांड को पहली नजर में पुलिस प्रापर्टी विवाद से जोड़कर भाई और भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, उसकी तफ्तीश हुई तो हत्यारा बेटी का आशिक और दोस्त निकला. पिता बेटी की शादी मुस्लिम युवक से करने को तैयार नहीं था, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में बेटी, उसके आशिक और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की वाराणसी के मिर्जामुराद थाने के तमाचाबाद निवासी बड़े व्यापारी राजेश जायसवाल की हत्या हो गई थी. पहली नजर में यह मामला प्रापर्टी विवाद का लगा, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक राजेश के बड़े भाई और भतीजों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण शर्मा ने पुलिस टीम को मामले की तह तक जाने के लिए विशेष तफ्तीश का आदेश दिया. इस पर एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्वनी त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी. जांच कर रही पुलिस को पता चला कि मृतक व्यापारी राजेश की बेटी का गांव के ही एक मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग है.
जांच में पुलिस को पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी मिली. मालूम चला कि मृतक की बेटी ने करीब एक साल पहले पासवोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन फॉर्म पर पिता की जगह प्रेमी जावेद का मोबाइल नंबर लिखा था. पुलिस वेरीफिकेशन पर जब मृतक राजेश के पास पुलिस पहुंची तो उन्होंने बताया कि ये उनका नंबर नहीं है. पिता जान गए कि ये नंबर किसका है. इसके बाद मृतक राजेश ने बेटी और उसके प्रेमी को बहुत डांटा. बावजूद इसके, बेटी और उसका प्रेमी दोनों अपने घर पर शादी का दबाव बना रहे थे. मृतक व्यापारी राजेश लगातार इसकी खिलाफत कर रहे थे. इसलिए 29 जुलाई को जब व्यापारी राजेश अस्पताल में भर्ती अपनी सास को खाना देने जा रहे थे तो जावेद ने अपने दोस्त आकिब अंसारी के साथ मिलकर पहले उनका पीछा किया. फिर मौका पाकर ओवरब्रिज पर दो गोली मारकर व्यापारी राजेश की हत्या कर दी. पुलिस ने बेटी, प्रेमी जावेद और उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल और वारदात में शामिल बाइक को बरामद कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Muslim lover, Rajesh Jaiswal murder case, Varanasi news, Varanasi Police, उत्तर प्रदेश, वाराणसी